Saturday 11 January 2020

plastic toy प्लास्टिक के खिलोनो का बिजनेस शुरू करे।

प्लास्टिक के खिलोने 

दोस्तो आपने अपने आसपास दुकानो,मेलो आदि मे प्लास्टिक के खिलोने जरूर देखे होंगे जो लोग इनका बिजनेस करते है वह काफी पैसा कमाते है तो आज हम इसी बिजनेस के बारे मेरे चर्चा करेंगे ।

कैसे करे

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको फैक्टरी के लिये किसी अच्छी लोकेशन पर जगह कि जरूरत पडे़गी इसके बाद आपको मशीन खरीदनी पडे़गी जो आप गुजरात से खरीद सकते है इसमे आप कोई भी साँचा आप अपने हिसाब से लगवा सकते है इसमे कच्चे माल के रूप मे HDPE का इस्तेमाल किया जाता है तथा कच्चे माल को कलर देने के लिए मास्टर पेच का इस्तेमाल होता है इससे आप इसमे कोई भी कलर दे सकते है ।

मार्किटिंग

इसमे आपको अच्छी मार्किटिंग करनी पडे़गी आपको ज्यादा से ज्यादा लिंक बनाने पडे़गे जिससे आप इसमे ज्यादा पैसा कमा सकते है ।

toy,khilone

 निवेश 

इसमे आपको काफी निवेश की जरूरत है इसमे जगह, मशीनरी आदि को मिलाकर 15-20 लाख रुपए लग जायेगे अगर आप जगह किराए पर लेते है।
toy,toy gun

अब बात आती है कि आप इसमे कितना कमा सकते है तो आप इसमे एक लाख रुपये महीना या उससे भी ज्यादा कमा सकते है आप इसका निर्यात भी कर सकते है 

Monday 6 January 2020

lithium ion battery बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करके पैसा कमाये ।

बैटरी का बिजनेस 

दोस्तो आपने आजकल देखा होगा की दुनिया मे इलेक्ट्रिक वाहनो का उपयोग बढता ही जा रहा है इसके साथ-साथ इसके पार्ट की मांग भी बढ़ा रही है उन्ही मेरे से एक बैटरी कारोबार भी है जो तेजी से बढ़ रहा है तो हम आज इसी के बारे मे चर्चा करेंगे ।

लीथियम आयन बैटरी 

ये बैटरी लीथियम से बनी होती है ये बैटरी बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है तथा देर तक चलती और यह किसी भी सेफ मे बनायी जा सकती है चाइना मे लीथियम के सबसे ज्यादा रिजर्व है।


कैसे शुरू करे

इसके लिए आपको लीथियम के सेल खरीदने पडेगे उसके बाद उन्हे आप किसी भी सेफ मे तैयार कर सकते है इसके लिए आपको एक छोटी सी कंपनी शुरू करनी पड़ेगी इसके लिए आपको स्किल लेवर की भी जरूरत पड़ेगी इसमे आपको 10-12 लाख रुपए तक का निवेश करना पडेगा ।

मार्किटिंग

इसके बाद आपको इसमे मार्किटिंग भी करनी पडेगी क्योंकि मार्किटिंग और रिलेशनशिप से ही आप इस कारोबार मे तरक्की कर सकते है इसलिए आपको लोगो से मिलना पडेगा और इस क्षेत्र मे कार्य करना पडेगा ।
अब बात आती है कि आप इससे कितना कमा सकते है तो यह नया बिजनेस है तथा यह चलने वाला बिजनेस है आप इसे जितने बड़े पैमाने पर शुरू करेंगे आप इससे उतना ही पैसा कमा सकते हो ।

🔎LED बल्ब का बिजनेस शुरू करे।

Friday 3 January 2020

biodegradable products बायोडिग्रेबल थैलीया बनाकर पैसा कमाये।

बायोडिग्रेबल प्रोडक्ट 

दोस्तो आजकल आपने देखा होगा कि हर देश की सरकारे प्लास्टिक प्रोडक्ट के खिलाफ अभियान चला रही है क्योंकि प्लास्टिक कभी नष्ट नही होती है और इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारीया भी फैलती है लेकिन हमारे पास इसका अच्छा विकल्प भी नही है लेकिन हम आपको इसके विकल्प के बारे मे ही नही बतायेंगे बल्कि ऐसे बिजनेस के बारे मे भी बतायेंगे जिससे आप पैसा भी कमा सकते है ।

plastic

दोस्तो आपने बायोडिग्रेबल पॉलीथीन के बारे मे जरूर सुना होगा यह पॉलीथीन के तरह ही दिखाई देने वाली थैली है आजकल प्लास्टिक पॉलीथीन बैन है  तो इस तरह के प्रोडक्ट की आजकल काफी माँग बढ गयी है यह पुरी तरह से बायोडिग्रेबल है ।

कैसे करे बिजनेस 

बायोडिग्रेबल पॉलीथीन का बिजनेस शुरू करनेके लिए सबसे पहले इसकी कंपनी लगाने के लिए जगह की जरूरत होगी इसके बाद आपको कुछ मशीने खरीदनी पडेगी जैसे कच्चे माल की फिल्म बनाने के लिए मशीन इसके बाद कटींग मशीन फिर प्रिन्टिंग मशीन की भी जरूरत पड़ेगी इसमे लगभग आपको 15-20लाख का निवेश करना पडेगा ।

मार्किटिंग

इसके बादआपको इसमे मार्किटिंग भी करनी होगी तभी आप इसमे अच्छा पैसा कमा सकते है आप इसके लिए लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है ।
आप  इसके साथ-साथ या इसके अलावा भी कई बिजनेस शुरू करने सकते है जो बायोडिग्रेबल हो इसमे आपको बहुत कम निवेश करना पड़ेगा जैसे आप लकड़ी का ब्रस बना सकते है और भी कुछ नया बना सकते है ।


इनके बारे मे आप और ज्यादा यूट्यूब पर जान सकते है अब बात आती है कमाई की तो आप इनसे काफी पैसा कमा सकते है बस आपको मार्किटिंग करनी पडेगी इसके बाद आप इसे जितने बड़े पैमाने पर काम करोगे आपकी कमाई उतनी ही बढेगी ।

Wednesday 1 January 2020

tea चाय का बिजनेस शुरू करके लाखो कमाये ।

चाय का बिजनेस 


दोस्तो दुनिया मे ऐसा कौन है जो चाय के बारे मे नही जानता ज्यादा की  लोगो की दिन की शुरुआत चाय से ही होती है भारत के हर शहर मे आपको चाय की दुकान आसानी से मिल जायेगी चाय का अविष्कार चीन मे हुआ था भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है आपने खबरो मे चाय पर चर्चा तो बहुत सुनी होगी आज हम इसके बिजनेस के बारे मे चर्चा करेंगे ।

tea,chai ki patte

क्या है चाय का बिजनेस

भारत चाय के उत्पादन के साथ-साथ चाय के उपभोक्ता देशो मे भी शीर्ष देशो मे शामिल है इसलिए इसका भारत मे काफी बड़ा स्थान है इसलिए भारत की कई बड़ी-बड़ी कंपनीया इस उद्योग मे शामिल है इसमे आप काली चाय के साथ-साथ ग्रीन टी तथा टी बैग बनाकर भी इसका बिजनेस कर सकते है ।

ब्लैक टी

ब्लैक टी का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले खुली चाय खरीदनी पडे़गी आप इसके लिए इंडिया मार्ट का ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है इस पर चाय आपको 100 रूपए किलोग्राम के आसपास मिल जाएगी इसके बाद पैकिंग मशीन आदि सामान कि जरूरत पडेगी उसके बाद आप यह उधोग शुरू कर सकते है इसके बाद आपको इसकी मार्किटिंग अच्छी तरह करनी पडेगी।
green tea

ग्रीन टी 

आजकल ग्रीन टी का चलन बढता ही जा रहा है क्योंकि यह काफी फायदेमंद है तो आप इसका भी बिजनेस शुरू कर सकते है इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आपको ब्लैक टी की जगह ग्रीन टी खरीदनी पडेगी और इसकी मार्किटिंग आपको अलग से करनी पड़ेगी आप इससे काफी पैसे कमा सकते है ।


टी बैग 

दोस्तो टी बैग के बारे मे तो आपने सुना ही होगा टी बैग से चाय बनाने वाले आदमी को इसमे आसानी हो जाती है  आप ब्लैक टी तथा ग्रीन टी दोनो के टी बैग बनाकर बेच सकते है 

अब बात आती है कि आप इससे कितना कमा सकते हो तो आप इसे जितने बड़े पैमाने पर करोगे आप इससे उतना ही पैसा कमा सकते हो हमारी राय मे आप इसे छोटे पैमाने पर करे साथ आप इसका निर्यात भी कर सकते हो ।

Tuesday 31 December 2019

mirror डिजाइन आईने का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाये ।

Mirror आईना 

 दोस्तो हम सभी आईने का इस्तेमाल कम से कम दिन मे एक बार तो करते ही है आईना हमेशा से ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है यह प्रकाश के प्रावर्तन के सिद्धांत पर आधारित है आज हम आपको बतायेंगे कि आप किसी साधारण शीशे से एक आकर्षित आईना बना सकते है और इससे पैसे कमा सकते है

कैसे शुरू करे बिजनेस 

आप को इसका बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नही पडे़गी आप एक छोटी सी राशि से अपना बिजनेस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सके इसके बाद आपको साधारण शीशे खरीदने पडे़गे और इसे सजाने के लिए और सामान खरीदना पडेगा ।


होने चाहिए क्रियेटिव 

इसके लिए आपको क्रियेटिव होने की जरूरत है क्योंकि यह बिजनेस आपकी डिजाइनिंग पर आधारित होगा इसके लिए आप क्रियेटिव लोगो को हायर भी कर सकते है या फिर अगर आप खुद क्रियेटिव है तो आप खुद से ही शुरू कर सकते है ।


सामग्री 

इसके लिए आपको शीशे के साथ साथ इसे डिजाइन करने के लिए आपको सामग्री का भी चुनाव करना पड़ेगा इसे समुद्री सामान,नक्काशीदार लकड़ी, धातु आदि से सजा सकते है इसके लिए आपको मार्किट मे रिसर्च करनी पडे़गी ।


मार्किटिंग 

इसमे सबसे ज्यादा आपको मार्किटिंग की जरूरत पडे़गी क्योंकि यह एक नये तरह का बिजनेस है तो इसके लिए आपको अच्छी मार्किटिंग करनी पडे़गी इसके लिए आप सोशल मीडिया आदि का भी सहारा ले सकते है अब रहा कमाई का सवाल तो आप जितने बड़े पैमाने पर शुरू करते हो उतनी ही ज्यादा पैसे कमा सकते है आप इसे विदेश मे निर्यात यानी एक्सपोर्ट भी कर सकते हो।


Monday 30 December 2019

marble,tiles, मार्बल,टाईल,इन्टरलोक ब्रिक्स का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाये ।

मार्बल,टाईल , इन्टरलोक का बिजनेस 

दोस्तो आजकल आप किसी भी मध्यमवर्गीय घर मे मार्बल, टाईल और इन्टरलोक ब्रिक्स आसानी से देख सकते है यह बिजनेस आजकल काफी तेजी से उभर रहा है आजकल हर कोई अपने हिसाब से अपने घर को सजाता है क्योंकि लोगो का ऐसा मानना है कि किसी आदमी की सम्पन्नता की छवि उसके घर मे दिखाई देती है क्योंकि हर बिजनेस डिमांड पर चलता है  तो चलिए आज हम इसी के बारे मे चर्चा करते है

मार्बल 

दोस्तो सबसे पहले हम मार्बल तथा इसके बिजनेस के बारे मे चर्चा करेंगे वैसे तो मार्बल भारत के कई प्रदेशो मे पाया जाता है पर मुख्य राजस्थान मे पाया जाता है राजस्थान का मकराना इसका मुख्य केन्द्र है 

कैसे करे बिजनेस 

marble

 दोस्तो आपको इस बेचने के लिए अपना शोरूम खोल सकते है इसके लिए आप किसी मार्बल होलसेल ट्रेडर से संपर्क कर सकते है इसके लिए आपको अच्छी लोकेशन पर एक दुकान खरीदनी होगी चाहे तो आप इसे किराये पर भी ले सकते है इसके बाद आपको मार्किटिंग भी करनी पडे़गी जिससे आप बडे-बडे टेंडर बिल्डरो आदि से ले सकते है 

टाईल 

tiles

दोस्तो अब बात आती है टाईल की तो आपको बताते चले कि आप मार्बल के बिजनेस के साथ ही टाईल का भी बिजनेस शुरू करने सकते है बस इसके लिए आपको टाईल कंपनी से बात करनी पडे़गी साथ ही आपको अलग से इसकी मार्किटिंग करनी पडे़गी इसके बाद आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है 

इन्टरलोक ब्रिक्स 


दोस्तो आजकल आपने सडक के किनारे पर ऐसी डिजाइन वाली ब्रिक्स जरूर देखी होगी आजकल इनका चलन काफी बड़ गया है आप भी इनका कारोबार शुरू कर सकते है जो आज हम आपको बतायेंगे ।

दोस्तो इसमे आपको कम से कम 1-2 लाख रुपए तक का निवेश करना पड सकता है इसके लिए आपको एक मशीन, साँचे और अन्य सामग्री खरीदनी पडेगी साथ ही इसके लिए आपको कुशल लेबर की भी जरूरत पडे़गी यह मार्बल आदि से जुड़ा काम है इसलिए  आप इसे इसके साथ ही शुरू कर सकते है या फिर आप इसे अलग से भी शुरू कर सकते है इसके लिए आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है इसमे आपको काफी लाभ प्राप्त होगा ।

Sunday 29 December 2019

mutual funds क्या है म्यूचुअल फंड अभी जाने ।

म्युचुअल फंड क्या है ।

दोस्तो शेयर मार्किट stock market के बारे मे आप जरूर जानते होगे
और आप भी शेयर मार्किट मे इनवेस्टमेंट करना चाहते होगे लेकिन जानकारी के अभाव तथा नुकसान के डर से आप इसमे पैसे लगाने से डरते होगे तो म्यूचुअल फंड आपकी इसी जरूरत को पुरा करता है तो आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देते है ।
investment

दोस्तो म्युचुअल फंड मे बहुत सारे लोग थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाते है और वो पैसा फंड मैनेजर द्वारा अलग- अलग जगह पर इन्वेस्ट किया जाता है इससे जो भी लाभ होता है वह आपके इनवेस्टमेंट के हिसाब से बाँट दिया जाता है साथ ही अपना कुछ हिस्सा भी काट लेता है ।

कैसे शुरू करे।


 म्युचुअल फंड मे निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको KYC प्रोसेस से गुजरना पड़ता है इसमे आपको बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि की जरूरत पडती है ।

कितने प्रकार के होते है 


म्युचुअल फंड कई प्रकार के होते है इनमे मुख्य इक्विटी म्यूचुअल फंड,  डेट म्युचुअल फंड, हाईब्रिड म्युचुअल फंड और गिल्ट म्यूचुअल फंड इनमे अलग-अलग म्युचुअल फंड होते इनमे कुछ हाई रिटर्न वाले साथ ही हाई रिक्स वाले होते है तथा कुछ कम रिक्स वाले होते है जो कम रिटर्न देने वाले होते है इनमे कुछ लंबी अवधि के तो कुछ छोटी अवधि के होते है ।

कितना इनवेस्टमेंट करे।


इसमे आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते है इसमे आप चाहे तो 500 रूपये हर महीने निवेश करके अच्छे रिटर्न पा सकते है। आप इसमे एक साथ भी निवेश कर सकते है।

LED बल्ब बनाकर पैसे कमाये ।