Showing posts with label How to do tea business.. Show all posts
Showing posts with label How to do tea business.. Show all posts

Wednesday 1 January 2020

tea चाय का बिजनेस शुरू करके लाखो कमाये ।

चाय का बिजनेस 


दोस्तो दुनिया मे ऐसा कौन है जो चाय के बारे मे नही जानता ज्यादा की  लोगो की दिन की शुरुआत चाय से ही होती है भारत के हर शहर मे आपको चाय की दुकान आसानी से मिल जायेगी चाय का अविष्कार चीन मे हुआ था भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है आपने खबरो मे चाय पर चर्चा तो बहुत सुनी होगी आज हम इसके बिजनेस के बारे मे चर्चा करेंगे ।

tea,chai ki patte

क्या है चाय का बिजनेस

भारत चाय के उत्पादन के साथ-साथ चाय के उपभोक्ता देशो मे भी शीर्ष देशो मे शामिल है इसलिए इसका भारत मे काफी बड़ा स्थान है इसलिए भारत की कई बड़ी-बड़ी कंपनीया इस उद्योग मे शामिल है इसमे आप काली चाय के साथ-साथ ग्रीन टी तथा टी बैग बनाकर भी इसका बिजनेस कर सकते है ।

ब्लैक टी

ब्लैक टी का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले खुली चाय खरीदनी पडे़गी आप इसके लिए इंडिया मार्ट का ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है इस पर चाय आपको 100 रूपए किलोग्राम के आसपास मिल जाएगी इसके बाद पैकिंग मशीन आदि सामान कि जरूरत पडेगी उसके बाद आप यह उधोग शुरू कर सकते है इसके बाद आपको इसकी मार्किटिंग अच्छी तरह करनी पडेगी।
green tea

ग्रीन टी 

आजकल ग्रीन टी का चलन बढता ही जा रहा है क्योंकि यह काफी फायदेमंद है तो आप इसका भी बिजनेस शुरू कर सकते है इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आपको ब्लैक टी की जगह ग्रीन टी खरीदनी पडेगी और इसकी मार्किटिंग आपको अलग से करनी पड़ेगी आप इससे काफी पैसे कमा सकते है ।


टी बैग 

दोस्तो टी बैग के बारे मे तो आपने सुना ही होगा टी बैग से चाय बनाने वाले आदमी को इसमे आसानी हो जाती है  आप ब्लैक टी तथा ग्रीन टी दोनो के टी बैग बनाकर बेच सकते है 

अब बात आती है कि आप इससे कितना कमा सकते हो तो आप इसे जितने बड़े पैमाने पर करोगे आप इससे उतना ही पैसा कमा सकते हो हमारी राय मे आप इसे छोटे पैमाने पर करे साथ आप इसका निर्यात भी कर सकते हो ।