Showing posts with label Mutual funds. Show all posts
Showing posts with label Mutual funds. Show all posts

Sunday 29 December 2019

mutual funds क्या है म्यूचुअल फंड अभी जाने ।

म्युचुअल फंड क्या है ।

दोस्तो शेयर मार्किट stock market के बारे मे आप जरूर जानते होगे
और आप भी शेयर मार्किट मे इनवेस्टमेंट करना चाहते होगे लेकिन जानकारी के अभाव तथा नुकसान के डर से आप इसमे पैसे लगाने से डरते होगे तो म्यूचुअल फंड आपकी इसी जरूरत को पुरा करता है तो आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देते है ।
investment

दोस्तो म्युचुअल फंड मे बहुत सारे लोग थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाते है और वो पैसा फंड मैनेजर द्वारा अलग- अलग जगह पर इन्वेस्ट किया जाता है इससे जो भी लाभ होता है वह आपके इनवेस्टमेंट के हिसाब से बाँट दिया जाता है साथ ही अपना कुछ हिस्सा भी काट लेता है ।

कैसे शुरू करे।


 म्युचुअल फंड मे निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको KYC प्रोसेस से गुजरना पड़ता है इसमे आपको बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि की जरूरत पडती है ।

कितने प्रकार के होते है 


म्युचुअल फंड कई प्रकार के होते है इनमे मुख्य इक्विटी म्यूचुअल फंड,  डेट म्युचुअल फंड, हाईब्रिड म्युचुअल फंड और गिल्ट म्यूचुअल फंड इनमे अलग-अलग म्युचुअल फंड होते इनमे कुछ हाई रिटर्न वाले साथ ही हाई रिक्स वाले होते है तथा कुछ कम रिक्स वाले होते है जो कम रिटर्न देने वाले होते है इनमे कुछ लंबी अवधि के तो कुछ छोटी अवधि के होते है ।

कितना इनवेस्टमेंट करे।


इसमे आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते है इसमे आप चाहे तो 500 रूपये हर महीने निवेश करके अच्छे रिटर्न पा सकते है। आप इसमे एक साथ भी निवेश कर सकते है।

LED बल्ब बनाकर पैसे कमाये ।