Showing posts with label Biodegradable products. Show all posts
Showing posts with label Biodegradable products. Show all posts

Friday 3 January 2020

biodegradable products बायोडिग्रेबल थैलीया बनाकर पैसा कमाये।

बायोडिग्रेबल प्रोडक्ट 

दोस्तो आजकल आपने देखा होगा कि हर देश की सरकारे प्लास्टिक प्रोडक्ट के खिलाफ अभियान चला रही है क्योंकि प्लास्टिक कभी नष्ट नही होती है और इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारीया भी फैलती है लेकिन हमारे पास इसका अच्छा विकल्प भी नही है लेकिन हम आपको इसके विकल्प के बारे मे ही नही बतायेंगे बल्कि ऐसे बिजनेस के बारे मे भी बतायेंगे जिससे आप पैसा भी कमा सकते है ।

plastic

दोस्तो आपने बायोडिग्रेबल पॉलीथीन के बारे मे जरूर सुना होगा यह पॉलीथीन के तरह ही दिखाई देने वाली थैली है आजकल प्लास्टिक पॉलीथीन बैन है  तो इस तरह के प्रोडक्ट की आजकल काफी माँग बढ गयी है यह पुरी तरह से बायोडिग्रेबल है ।

कैसे करे बिजनेस 

बायोडिग्रेबल पॉलीथीन का बिजनेस शुरू करनेके लिए सबसे पहले इसकी कंपनी लगाने के लिए जगह की जरूरत होगी इसके बाद आपको कुछ मशीने खरीदनी पडेगी जैसे कच्चे माल की फिल्म बनाने के लिए मशीन इसके बाद कटींग मशीन फिर प्रिन्टिंग मशीन की भी जरूरत पड़ेगी इसमे लगभग आपको 15-20लाख का निवेश करना पडेगा ।

मार्किटिंग

इसके बादआपको इसमे मार्किटिंग भी करनी होगी तभी आप इसमे अच्छा पैसा कमा सकते है आप इसके लिए लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है ।
आप  इसके साथ-साथ या इसके अलावा भी कई बिजनेस शुरू करने सकते है जो बायोडिग्रेबल हो इसमे आपको बहुत कम निवेश करना पड़ेगा जैसे आप लकड़ी का ब्रस बना सकते है और भी कुछ नया बना सकते है ।


इनके बारे मे आप और ज्यादा यूट्यूब पर जान सकते है अब बात आती है कमाई की तो आप इनसे काफी पैसा कमा सकते है बस आपको मार्किटिंग करनी पडेगी इसके बाद आप इसे जितने बड़े पैमाने पर काम करोगे आपकी कमाई उतनी ही बढेगी ।