Showing posts with label How to do import export business. Show all posts
Showing posts with label How to do import export business. Show all posts

Tuesday 24 December 2019

क्या है इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट बिजनेस अभी जाने।

आपने कभी न कभी विदेश व्यापार यानी इम्पोर्ट ,एक्सपोर्ट के बारे मे पढा या सुना होगा वैसे तो पहले यह बिजनेस काफी जोखिम भरा और मुश्किल था मगर अब यह काफी आसान व फायदेमंद हो गया है तो आज हम इसी बिजनेस के बारे मे चर्चा करेंगे ।

आज हम आपको इस बिजनेस के बारे मे बेसिक जानकारी दे देगे मगर हमारी सलाह है कि आप इसके सम्बन्धी कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर ले जिससे आप इस फिल्ड के एक्सपर्ट बन जाए और आपको कोई  नुकसान न हो ।

इस  बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक लिमिटेड कंपनी खोलनी होगी इसके बाद आपको कंपनी के नाम से एक बैंक अकाउंट खोलना होगा तथा साथ ही आपको एक पैनकार्ड की भी जरूरत पडे़गी ये सब काम खत्म होने के बाद आपको आई ई सी (IEC ) कोड के लिए आवेदन करना होगा ।

इसके बाद सवाल आता है कि आपको ग्राहक कहाँ से मिलेंगे तो इसके लिए कई वेबसाइट मिल जायेगी जो आपको अंतरराष्ट्रीय ग्रहण मिला देती है इनमे कुछ तो भारत सरकार की वेबसाइट है ।