Showing posts with label Share market. Show all posts
Showing posts with label Share market. Show all posts

Monday 23 December 2019

क्या है शेयर बाजार बिजनेस आप भी जाने।

दोस्तो आजकल आप न्यूज मे शेयर बाजार के बारे मे सुनते ही रहते होंगे तो हम आज आपको बतायेंगे कि शेयर बाजार क्या होता है और इसमे आप कैसे निवेश कर सकते है ।

शेयर बाजार जिसे हम सट्टा बाजार के नाम से भी जानते है एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे पर आप किसी भी लिस्टेड कंपनी मे निवेश कर सकते है इसके बाद कंपनी के शेयर बाजार मे आप लाभ व हानि के हिस्सेदार हो जायेगे ।

भारत मे दो प्रमुख बाजार है  NSE और BSE इन दोनो मे ही ज्यादातर ट्रेड होता है NSE जिसका सूचकांक निफ्टी है जो टोप 50 कंपनीज को मिलाकर बनता तथा BSE का सूचकांक सेंसेक्स है जो टोप 30 कंपनीज को मिलाकर बनता है।

अगर आप शेयर बाजार मे पैसा लगाना चाहते हो तो पहले आपको किसी ब्रोकर के यहाँ डिमेट अकाउंट खुलवाना पडेगा आप किसी बैंक या ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते है ।